बुलंदशहर : शहर के समाजसेवी व उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कोरोना महा संकट के चलते हुए लॉकडाउन में वन्यजीवों के भरण-पोषण के लिए 108 दिन का संकल्प लिया था।. वानर सेना को सोमवार को अपने उद्योग व्यापार मंडल के मित्र के साथ मिलकर पूरी कचौड़ी का भोग लगाकर किया समापन.
108 दिन से जारी था अभियान
विजय गुप्ता के साथ आए सभी लोगों ने भी सब्जी कचौड़ी का ग्रहण किया प्रसाद. विजय गुप्ता पिछले 108 दिनों से निरंतर वन्यजीव विशेष वानर सेना के भरण-पोषण का प्रतिदिन सुबह जाकर ध्यान रखते रहे हैं. जिसकी सराहना शहर में चारों तरफ होती रही है. इस मुहिम में शहर के सामाजिक व प्रतिष्ठित लोग व समाज के काफी संगठन ने भी इस मुहिम में जुड़कर अपना योगदान दिया.
समापन पर बीजेपी नेता भी रहे शामिल
आज रेलवे स्टेशन निकट गौरी शंकर मंदिर में मुख्य अतिथि आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने पूजा-अर्चना कराई और वहां उपस्थित प्रिय जनों को आशीर्वाद सहित आशीष वचन दिए. आचार्य जी ने कहा कि विजय गुप्ता से प्रेरणा लेकर हमें भी वन्यजीवों का भरण-पोषण करना चाहिए. जीवो पर दया करना सबसे बड़ी सेवा है. और वास्तव यह ईश्वर सेवा भी है. इस मौके पर भाजपा के व्यापारी नेता भी मौजूद रहे.
अपना उत्तर प्रदेश के लिए बुलंदशहर से नीरज शर्मा की खबर