प्रयागराज/इलाहाबाद : 14 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ 2019 का ऐलान हो गया है. हर 5 साल पर लगने वाले कुंभ मेले के लिए प्रयागराज की धरती सज चुकी है. सभी अखाड़े अपनी एक छवि कायम करने के लिए तैयार हैं. 14 जनवरी से बेशक कुंभ मेले की शुरुआत हो गई हो, लेकिन पहला शाही स्नान 15 जनवरी को होगा. शाही स्नान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
तीन दिन तक स्कूल रहेंगे बंद
संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ मेले और शाही स्नान में होने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है.
इसी बीच प्रशासन ने कुंभ के पहले शाही स्नान को देखते हुए तीन दिन के लिए सभी 12वीं तक स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
12 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
‘प्रयागराज कुंभ मेला 2019’ में 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने इस बात की जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यहां मुंबई में कहा, “इस साल मेले में 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. वहीं मौनी अमावस्या पर तीन करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है.
certainly like your website but you have to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I will definitely come back again.
Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.