लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेदांता अस्पताल के निदेशक डा़ॅ राकेश कपूर ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को तकरीबन पांच दिनों से कब्ज की समस्या थी. उन्हें बुधवार को मेदांता में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शुक्रवार को मिलेगी छुट्टी
डोस्कोपी के जरिए उनका इलाज किया गया. जिसके बाद अब उनकी तबीयत ठीक हैं. इस समय वह ड़ॉक्टर्स की देखरेख में हैं. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उनका हाल जानने उनके छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव भी अस्पताल पहुंचे.
पिछले दिनों भी रहे थे भर्ती
मुलायम सिंह यादव अधिक उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं. पेट संबंधी बीमारी के कारण उन्हें कुछ दिनों पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Hi, Neat post. There’s a problem together with your website in web explorer, might test this… IE still is the marketplace chief and a large element of other people will leave out your fantastic writing due to this problem.