आगरा : शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश की वजह से दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को भी नुकसान पहुंचा है. ताजमहल के मुख्य मकबरे की संगमरमर की रेलिंग इस आंधी में टूट गई है. वहीं चमेली फर्श की रेड सैंड स्टोन की रेलिंग भी टूट गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे आगरा में तेज आंधी और बारिश की वजह से ताजमहल में यमुना किनारे की तरफ वाले मुख्य मकबरे पर बंधी लोह की लंबी पाइप गिर पड़ी.
स्केफोल्डिंग के गिरने से व्हाइट प्लेटफार्म पर लगी संगमरमर की रेलिंग और उसके ठीक नीचे चमेली फर्श पर लगी रेड सैंड स्टोन की जालीदार रेलिंग दोनों टूट गई. मामले में उच्चाधिकारियों को स्मारक नुकसान की जानकारी भेजी गई है. करीब एक घंटे तक शहर में आंधी के बाद ओले और बारिश ने कहर बरपाया. 124 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने पेड़ों को भी जड़ सहित उखाड़ दिया. यहां तक की बिजली के खंभे भी उखड़ गए. जिस वजह से ज्यादातर इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई.