बुलंदशहर : लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को रालोद के प्रत्याशी के बुलंदशहर में प्रचार किया. बसपा सुप्रीमो ने जनसभा में कहा कि वह जब भी मंच पर आती हैं तो पहले चप्पलों को नीचे उतारती हैं और फिर मंच पर चढ़ती हैं. मायावती ने कहा,’हमारे अली भी हैं और बजरंगबली हैं हमें अली भी चाहिए और बजरंग बली भी चाहिए.’
पीलीभीत में बोले अखिलेश यादव, ‘हमारी सरकार आई तो शिक्षामित्र और अनुदेशकों को देंगे खास तोहफा’
योगी ने की बजरंगबली की जाति
मंच से मायावती ने बीजेपी के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि हमें बजरंग बली इसलिए भी चाहिए क्योंकि बजरंगबली दलित समाज से है ये जाती की पहचान भी योगी आदित्यनाथ ने की है हमने नहीं.
मेनका की मुसलमानों को धमकी, आपके बिना भी जीत रही हूं, काम कराना है तो वोट देना!
वोट दो वरना…श्राप दे दूंगा