लखनऊ: प्रदेश सरकार ने मंगलवार आधी रात बाद 14 आईएएस व दो पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान की आचार संहिता खत्म होने के बाद सरकार ने पहली बार 16 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए.
जानिए किस-किस को कहां कहां भेजा
1- सीतापुर में डीएम व गोंडा सहित 13 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है.
2-विशेष सचिव गृह अखिलेश तिवारी को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है.
3- सीतापुर की डीएम शीतल वर्मा छुट्टी पर चली गई हैं.
4- विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विशेष सचिव गृह अखिलेश को सीतापुर का नया डीएम बनाया है.
5- गोंडा, बाराबंकी, प्रयागराज, बदायूं, महराजगंज, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सोनभद्र, देवरिया, इटावा व सहारनपुर में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की है. इन जिलों में डायरेक्ट सेवा के आईएएस अधिकारियों को भेजा गया है.
6- मऊ व अमेठी में पीसीएस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.
7- सहारनपुर की सीडीओ रेणु तिवारी को विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
8- शाहजहांपुर की सीडीओ प्रेरणा शर्मा को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया है.