लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां गुंडे,गैंगस्टर, बदमाशों पर ताबड़तोड़ बुल्डोजर चलवा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान अनजाने में छोटीगलती करने वालों के लिए मसीहा भी बने हैं. दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान मामूली या हल्की गलती करने वालों पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दिल दिखाया है. लॉकडाउन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल में छोटी गलती करने वालों के खिलाफ दर्ज हुए केस प्रदेश सरकार अब वापस लेगी.
करीब ढाई लाख लोगों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस केस वापसी वाले फैसले से करीब ढाई लाख से अधिक लोग लाभांवित होंगे. इन सभी के खिलाफ मास्क न पहनने नियमों का उल्लंघन करने जैसे मामले में केस दर्ज हैं. कहीं-कहीं पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर भी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे. अब इन प्रकरणों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहनीय फैसला लिया है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आम जनता पर मामूली अपराध में दर्ज ढाई लाख से ज्यादा मुकदमें वापस लेने का आदेश दिया है. इससे प्रदेश के ढ़ाई लाख से अधिक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.. कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन और लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में पुलिस और कचहरी के चक्कर लगा रहे यूपी के लाखों लोगों और व्यापारियों को जल्दी इन चक्करों से छुटकारा मिल जाएगा. सूबे के तमाम लोग सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं।
It’s a regular customer of Pretty Home, but it is really unsatisfactory this time. The quality is far from the price.