नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर बनी हुई है. पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह और कई मंत्रियों ने एम्स जाकर उनका हाल जाना. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आज कई मंत्री जेटली का हाल जानने के लिए एम्स जाएंगे.
क्या हुआ है जेटली को..
उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है. एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, जिसे एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और श्वसन सहायता प्रदान करने की एक एक्सट्रॉस्पोरल तकनीक है, जिनके हृदय और फेफड़े ठीक ढंग से काम नही कर रहे हों.
यह भी पढ़ें : चाचा शिवपाल पर अखिलेश यादव, कहा- सेक्युलर से नहीं सिर्फ बीजेपी से है मुकाबला
9 अगस्त को कराया गया था एडमिट
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेटली को पिछले हफ्ते घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद बीते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था.
एक नजर इधर भी….
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पाउडर नहीं बल्कि नेचुरल सूप यूज कीजिए